रायपुर। छग बीजेपी ने X हैंडल में भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव का कार्टून शेयर किया है, जिसमें कैप्शन में लिखा है, सच कड़वा होता है भूपेश जी, वहीं कार्टून के अनुसार टीएस सिंहदेव कह रहे है कि प्रभु राम ने रावण के साथ जो किया वैसा ही विष्णु सरकार नक्सलियों के साथ कर रही है, इसी के साथ यह भी दर्शाया गया है कि भूपेश भाई! आपको मिर्ची को लगेगी, मगर सरकार इसे कहते है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। केंद्र के समन्वय के चल रहे नक्सल ऑपरेशन्स में साय सरकार को एक के बाद एक सफलता मिल रही है। इस बीच अब कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा ने गृहमंत्री विजय शर्मा को लगातार मिल रही सफलता के लिए बधाई दी है।
दरअसल, गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा कह रहे हैं कि नक्सल पर राजनीति नहीं होना चाहिए। वीडियो पोस्ट करते हुए गृहमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय सुरेंद्र जी का नक्सल विषय पर स्पष्टता हेतु हृदय से आभार। उनकी सहमति से यह वीडियो पोस्ट कर रहा हूं।