बिलासपुर। स्वास्थ्य सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 13 अक्टूबर को ‘आयुष्मान कार्ड महाअभियान’ चलाया जा रहा है. इस एक दिवसीय विशेष अभियान के तहत बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 70 वार्डों की पीडीएस यानी शासकीय राशन दुकानों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिविर लगाया जाएगा.
सरकार ने प्रदेश की आम जनता को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने की योजना लागू की है. जरूरतमंदों को इसका लाभ दिलाने के लिए आज शहर में लगने वाले शिविरों में प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों के लिए अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, जिससे सभी को 5 लाख रुपए तक की निःशुल्क उपचार सुविधा प्राप्त हो सके. नागरिकों को अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य होगा, ताकि पहचान सत्यापन कर कार्ड तुरंत जारी किया जा सके. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नागरिकों से अपील की है कि इस महाअभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ सुनिश्चित करने कहा है.