कोंडागांव। कोंडागांव में एक सड़क हादसे में सीएएफ जवान की मौत हो गई। 6 नवंबर की रात शंकरलाल नाग अपने बड़े भाई के साथ पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में शंकरलाल की मौके पर ही जान चली गई। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है। शंकरलाल नाग उरांदाबेड़ा थाने में आरक्षक के पद पर तैनात थे। घटना में बड़े भाई सुरक्षित है। इस हादसे की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें बड़े भाई अपने छोटे भाई के शव पर सिर रखकर रोता दिखा।
इसे भी पढ़े
बालोद जिले में पिता की नई बाइक चलाने के चक्कर मे नाबालिग बेटे की मौत हो गई है। वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे गंभीर हालात में रेफर किया गया है। पूरा मामला डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम गुदुम की है। दरअसल गुदुम निवासी महेंद्र रावटे लाटाबोड़ रेलवे में पदस्थ हैं। दो माह पहले साइन बाइक खरीदी थी। जिसे 6 नवंबर की रात करीब 10.30 बजे उनका छोटा बेटा निलेश अपने मित्र हेमलाल गौर के साथ बाइक लेकर घर से घूमने निकला था।