रायपुर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक दूधाधारी मंदिर, मठपारा में पहुंचकर श्रीराम दरबार के दर्शन और पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की।
पूजन के बाद मंत्री गजेंद्र यादव ने दूधाधारी मठ के महंत पूज्य श्री राम सुंदरदास जी से आशीर्वाद लिया और मंदिर की आध्यात्मिक व ऐतिहासिक महत्ता पर विचार-विमर्श भी किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की धार्मिक परंपरा और आध्यात्मिक धरोहर राज्य की संस्कृति की पहचान है और इन्हें संजोकर रखना सभी का दायित्व है।
दर्शन के बाद मंत्री यादव ने मंदिर प्रांगण में उपस्थित स्कूली बच्चों से मुलाक़ात की। बच्चों ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया, वहीं मंत्री ने भी बच्चों का स्नेहपूर्ण अभिनंदन स्वीकार करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने और देश-प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों की भीड़ रही। लोगों ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं।