स्कॉर्पियो चला रहे व्यापारी ने टोल कर्मी को कुचला

उत्तर प्रदेश। सहारनपुर में सोमवार देर रात हुए एक हादसे में एक टोल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। यहां एक नशे में धुत चालक ने टोल कर्मी पर गाड़ी चढ़ा दी।

जानकारी के अनुसार सरसावा क्षेत्र में सोमवार की रात स्कॉर्पियो गाड़ी चालक ने रुड़की पंचकुला नेशनल हाईवे 344 पर स्थित सुआंखेड़ी टोल प्लाजा की फास्टैग लाइन से अचानक गाड़ी मोड़ते हुए वीआईपी लेन में घुसने का प्रयास किया जिसकी चपेट में आकर टोलकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया।

मौके पर मौजूद टोलकर्मियों ने आरोपी कार चालक सरसावा में टूटू रोड पर रेडीमेड गारमेंट की दुकान करने वाले व्यापारी सौरभ जैन को कार सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल टोलकर्मी को उपचार के लिए सीएचसी सरसावा में भर्ती कराया गया।
उधर सरसावा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित टोल कर्मी की तहरीर पर आरोपी सौरभ जैन को हिरासत में लेकर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। टोल कर्मी की हालत खतरे से बाहर है। उसकी टांगों में चोट आई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *