रायगढ़। जिले में एक भीषण सड़क हादसे में इक्को वाहन सवार व्यवसायी की मौत हो गई, जबकि उसके तीन छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ, जहां पिकअप चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, कमोसिनडांड निवासी पौलाराम भगत (36) रविवार को अपने तीन बच्चे अर्पण भगत (9), अरुणा भगत (7) और अंशु भगत (5) के साथ धरमजयगढ़ साप्ताहिक बाजार गए थे। वे इक्को वाहन से बाजार पहुंचे थे, जहां दिनभर व्यवसाय करने के बाद देर शाम घर लौट रहे थे।
इसी दौरान जब उनका वाहन मिरीगुड़ा यात्री प्रतीक्षालय के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक पिकअप ने तेज रफ्तार और लापरवाही से इक्को को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इक्को वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पौलाराम भगत को जबड़े और पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके तीनों बच्चों को भी गंभीर रूप से चोट लगी। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान पौलाराम की मौत हो गई।