गाय को बचान के प्रयास में पलटी बस, 2 दर्जन यात्री हुए घायल

जोधपुर। जोधपुर से भीलवाड़ा जा रही एक निजी बस सोमवार को बीनावास टोल के पास गाय को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसा होते ही यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर राहगीरों और वाहन चालकों की भीड़ जमा हो गई। बस में 40 से ज्यादा यात्री मौजूद थे. हादसे की सूचना मिलने पर कपरडा थाने की पुलिस और हाईवे पर एनएच की एंबुलेंस मौके पर पहुंची. एनएच की एम्बुलेंस व 108 कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाड़ पहुंचाया।

वहां से पांच गंभीर घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार निजी बस सुबह 6.30 बजे जोधपुर से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुई, जिसमें जोधपुर से बिलाड़ा, पिचियाक, भावी, कापरड़ा व जैतारण के यात्री भी सवार थे.इनमें रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक भी घायल हो गये. हादसे में गंभीर रूप से घायल शिक्षिका सरोज नैनीवाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय अजीब बाण की ढाणी में कार्यरत हैं। शिक्षक महेंद्र खीरी छापर स्कूल में और जोधपुर निवासी शिक्षक मदनदान चारण घणामगरा स्कूल में कार्यरत हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *