यात्रियों से भरी बस पलटी,40 से ज्यादा लोग घायल

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक दुखद घटना सामने आ रही है, देर रात लगभग 12 बजे एक बल्कर ने यात्रियों से भरी बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बस पलट गई। दुर्घटना के समय बस में लगभग 50 से अधिक यात्री सवार थे। जिनमें से 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया तथा कुछ चोटिल व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में ले जाया गया है।

सूत्रों से प्राप्त हुई खबर के अनुसार, 27 लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है। दरअसल, दुर्घटना बढ़ाऊरा शिव मंदिर के पास की है। जब सीधी से रीवा जा रहे बल्कर ने सतना से सिंगरौली जा रही बस को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना के पश्चात् लोग बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकले। आनन-फानन में पुलिस को इसकी खबर दी गई।

वहीं, खबर प्राप्त होते ही चुरहट थाना पुलिस, सेमरिया और जमोडी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही, आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी गई है। फिलहाल, सभी का उपचार जारी है। बता दे कि ये पहली बार नहीं है सीधी से इतना बड़ा हादसा सामने आया हो आए दिन सीधी से ऐसे कई हादसों की खबर सामने आ चुकी है।

 

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *