पत्रकार भवन हेतु सुरक्षित भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा का प्रयास

पत्रकार जगत में नाराजगी, राजस्व मंत्री का करीबी का देता धौंस
तिल्दा-नेवरा। पत्रकार भवन निर्माण हेतु सुरक्षित जमीन पर सत्ता धारी पार्टी से जुड़े ब्यक्ति के द्वारा दबंगता पूर्वक कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।जिसके चलते पत्रकार जगत में नाराजगी व्याप्त है वहीं पत्रकारों ने राजनीतिक पावर का दुरूपयोग करने वाले लोगों पर भी शिकंजा कसने की मांग किया है। गौरतलब हो‌ कि रायपुर जिला, तिल्दा -नेवरा नगरपालिका क्षेत्र में वर्षों से सुरक्षित की गई शासकीय जमीन को छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन ने पत्रकार भवन हेतु नियमानुसार मांग किया है। उस भूमि पर दबंगता पूर्वक कब्जा करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। बता देवे कि कथित अतिक्रमण धारी द्वारा पूर्व में भी उक्त भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया गया ,जिसका पुरजोर विरोध हुआ। सत्ता परिवर्तन होते ही पुनः इनके द्वारा दबंगता पूर्वक कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है ।जबकि उक्त भूमि में पत्रकार भवन निर्माण हेतु प्रशासन‌ से मांग किया गया है ,जिसकी प्रकरण लंबित है। उसके बावजूद अतिक्रमणधारी ब्यक्ति के द्वारा सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का संरक्षण का हवाला देकर दबंगता से कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले से आक्रोशित पत्रकारों ने पत्रकार हित मे आंदोलन करने की तैयारी में लगे हुए हैं । किंवदंती हो कि तिल्दा-नेवरा क्षेत्र ,बलौदा बाजार विधानसभा के अंतर्गत समाहित है। जहां का विधायक राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा है , जिन्होंने राजस्व विभाग को स्पष्ट आदेश किया है कि निष्पक्ष रूप से शासकीय जमीन पर से अतिक्रमण हटाया जावे। केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के इस फरमान से भू माफियाओं का धड़कने तेज हो गया है लेकिन वहीं पर कुछ लोग सत्ताधारी पार्टी के करीबी का हवाला देकर केबिनेट मंत्री के फतवा को भी झुठलाने में लगे हुए हैं। इस मामले पर क्षेत्रवासियों के जेहन से यही सवाल उठ रहा है कि राजस्व मंत्री का यह आदेश महज़ गैर भाजपाईयो‌ के लिए है क्या? एक तरफ संबंधित विभाग भी ठान लिया है कि किसी भी सूरत में अतिक्रमण पर रोक लगावी जावेगी । लेकिन वहीं पर कुछ लोग भाजपा नेताओ से नजदीकी का दंभ भरते हुए शासकीय जमीनो‌ पर कब्जा कर खरीद फरोख्त कर रहे हैं। जिसके चलते कहीं ना कहीं राजस्व मंत्री के दामन पर छीटे पड़ रहे हैं। इधर क्षेत्रवासियों का तर्क है कि राजस्व मंत्री हालांकि भाजपा के टिकट से चुनाव जीतकर आये है , लेकिन जिस कुर्सी पर वह बैठे हैं वह निष्पक्ष है। उसके लिए पुरे क्षेत्रवासियों के लिए निगाहें एक है , फिर भी कुछ लोग मंत्री के छबि धुमिल करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। इस मसले पर छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन ने मांग किया है। कि ऐसे मौकापरस्त लोगों के गतिविधियों पर लगाम कसी जावे। जिससे लोगों के ऊपर शासन प्रशासन के प्रति विश्वास कायम रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *