बुलेट जा टकराई पुलिस बैरिकेड्स से, एक की मौत

दुर्ग। दुर्ग से धमधा रोड को जोड़ने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज में देर रात हुई सड़क दुर्घटना में बुलेट सवार दो दोस्त बुरी तरह घायल हो गए। इसमें एक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। मोहन नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोहन नगर थाना प्रभारी पारस ठाकुर का कहना है कि घटना रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच की है। शंकर नगर निवासी विवेक उमरे और उसका दोस्त संजीत साहू बुलेट CG 07CT 8916 से धामधा की तरफ से दुर्ग आ रहे थे। वो लोग फ्लाई ओवर ब्रिज से होते हुए दुर्ग की तरफ आ रहे थे।

उनकी बुलेट काफी तेज रफ्तार में थी। ब्रिज में अचानक मोड़ आने और सामने सुरक्षा की दृष्टि से रखे पुलिस बेरीकेट्स को देखकर वो लोग हड़बड़ा गया। उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क में स्किट कर गई। बाइक की रफ्तार अधिक होने से दोनों बाइक के साथ सड़क पर कई मीटर तक घिसटे और सामने रखे लोहे के बेरीकेट्स से उनका सिर टकरा गया। सूचना मिलते ही पुलिस व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को तुरंत जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने विवेक उमरे को मृत घोषित कर दिया और संजीत साहू का उपचार चल रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *