रायपुर। जज के यहां कैश मिलने पर टीएस सिंहदेव ने कहा, न्यायाधीशों के पास थोक cash मिलना सीधा भ्रष्टाचार का सबूत है। मोदी सरकार ने नोटबंदी ये बोल कर की थी कि इससे भ्रष्टाचार खत्म होगा, उल्टा छोटे व्यापार खत्म कर दिए।
कहा था न खाऊंगा, न खाने दूंगा – ऐसे साक्ष्य तो बिल्कुल विपरीत बता रहे हैं। और, भ्रष्ट को सजा मिलना तो मोदी सरकार में असंभव है क्योंकि ED, CBI और अन्य जांच एजेंसियां तो सिर्फ़ विरोध को कुचलने के साधन बने हुए हैं – जो संभव है वो है भ्रष्ट को भाजपा से चुनाव का टिकट मिल जाना।