रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्रवाई जारी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज नौवां दिन है, जहां प्रश्नकाल के हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है। विपक्षी दलों के वरिष्ठ विधायक सरकार से तीखे सवाल पूछ सकते हैं। प्रश्नकाल में विधायक धर्मजीत सिंह, विक्रम मांडवी, अजय चंद्राकर और भूपेश बघेल जैसे वरिष्ठ नेता मंत्रियों से जवाब तलब करेंगे। विजय शर्मा और श्याम बिहारी जायसवाल के विभागों से जुड़े सवालों पर चर्चा होगी।
ध्यानाकर्षण काल में कुल 56 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए गए हैं। ओपन स्कूल और धान उठाव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल-जवाब होंगे। साथ ही कई विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन विधानसभा पटल पर रखे जाएंगे। मंत्री अरुण साव के विभाग पर बजट चर्चा पूरी होगी जिसके बाद मंत्री केदार कश्यप के विभागों पर बजट चर्चा की शुरुआत होगी। आज सदन में तीन अहम आशासकीय संकल्प प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमे हेलमेट अनिवार्य करने को लेकर संकल्प पेश होगा।
वहीं वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में नवोदय विद्यालय खोलने की मांग रखी जाएगी। साथ ही प्रवासी श्रमिक नीति 2005 को लागू करने के लिए संकल्प प्रस्तुत किया जाएगा। जिसको देखते हुए ये कहा जा रहा हैं की आज का दिन महत्वपूर्ण बहसों और तीखी चर्चाओं से भरा रहने की उम्मीद है, जिससे कई बड़े मुद्दों पर सरकार को जवाब देना पड़ सकता है।