समपार फाटक सं.-387 दावनबोड में रोड अंडर ब्रिज (आर यू बी) का निर्माण का कार्य में बॉक्स पुशिंग का कार्य पूर्ण

एप्रोच रोड और रिटेनिंग वॉल के निर्माण कार्य के लिए दावनबोड समपार फाटक को स्थायी रूप बंद रहेगा।

रायपुर – समपार फाटक सं.-387 दावनबोड में रोड अंडर ब्रिज (आर यू बी) निर्माण का कार्य प्रगति पर है, जहाँ बॉक्स पुशिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, अब एप्रोच रोड और रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

इसलिए इस निर्माण कार्य के लिए उक्त समपार फाटक को स्थायी रूप से बंद करना अति आवश्यक है। उक्त फाटक को स्थायी रूप से बंद करने के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी / सिमगा के द्वारा अनुमति प्रदान की गई है।

समपार फाटक सं.-387 दावनबोड का निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए दिनांक-31.12.2024 से निर्माण कार्य पूर्ण होने तक (संभावित तिथि 31.03.2025) बंद किया जाएगा ।

आमजन की सुविधा हेतु आवागमन के लिए इस मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग (दावनबोड से कुकराचुन्दा तथा दावनबोड से पेंड्री होकर) का उपयोग किया जा सकता है। उक्त समपार फाटक का निर्माण कार्य दिनांक-31.03.2025 तक पूर्ण होने की संभावना है, निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत आवागमन शुरू किया जाएगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *