लाखों की सट्टापट्टी के साथ सट्टेबाज गिरफ्तार

सारंगढ़। मंगलवार 24 सितंबर को मुखबिर सूचना मिला की ग्राम भंडोरा जैतखाम चौक के पास समीर खुंटे नामक व्यक्ति मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। सूचना पर हमराह स्टॉफ जैत खाम चौक के पास पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया। रेड कार्रवाई किए मौके पर एक व्यक्ति मिला जो लोगों से पैसा लेकर मोबाइल के माध्यम से सट्टा पट्टी अंक अपने व्हाट्सअप पर लेकर सट्टा खेलाते मिला, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम समीर कुमार खूंटे बताया तथा अंको वाली सट्टा नंबर सोशल मिडिया व्हाट्सअप एवं इंस्टाग्राम के माध्यम से आन लाइन सट्टा खेलाना स्वीकार किया। मौके पर आरोपी के कब्जे से एक पुराना इस्तेमाली मोबाइल कीमती 6000 एवं नगदी 1000 मिला जुमला रुपए 7000 को मुताबिक जब्ती पत्रक के समक्ष गवाह जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 6,7 छगजुआ प्रतिषेध अधि. 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *