बस्तर। जिले के देऊरगांव में बोलेरो और टैक्सी वाहन की टक्कर हो गई है। इस हादसे की चपेट में एक बाइक सवार युवक भी आ गया है। हादसे में लगभग 9 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला जिले के परपा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम चित्रकोट की तरफ से सवारियों को लेकर एक टैक्सी वाहन आ रही थी। इसी बीच उसी दिशा से एक बोलेरो वाहन भी आई जिसने टैक्सी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में टैक्सी में सवार यात्री घायल हो गए। जिन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।
वहीं बोलेरो और टैक्सी की इस भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने एक फॉलो वाहन में भी तोड़फोड़ कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।