एक ही दुपट्टे से लटके मिले भाई-बहन के शव

 उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के महिंद्रा एन्क्लेव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। जहां मंगलवार दोपहर एक युवक और युवती का शव एक ही दुपट्टे से लटके मिले। पुलिस के मुताबिक युवक का नाम पीयूष (24 वर्ष) और युवती का नाम निशा (18 वर्ष) है। वहीं पुलिस को मौके पर 3 पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दोनों ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पीयूष और निशा चचेरे भाई-बहन थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि दोनों कुछ दिन पहले अपने घर से भागकर गाजियाबाद आए थे। महिंद्रा एन्क्लेव के जिस मकान में उन्होंने कमरा किराए पर लिया था, वहां मकान मालिक को बताया था कि वे पति-पत्नी हैं। पीयूष मूल रूप से फर्रुखाबाद के अलापुर गांव के रहने वाले थे। पूछताछ में पड़ोसी किराएदार पूजा ने बताया कि दंपत्ति 18 फरवरी को ही इस मकान में रहने आए थे। बीती रात करीब साढ़े दस बजे पड़ोसियों ने उन्हें देखा था, लेकिन उसके बाद वे बाहर नहीं निकले। लेकिन दोपहर तक जब दोनों बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों ने कमरे में झांककर देखा।

संदेह है कि सोमवार रात किसी समय दोनों ने आत्महत्या कर ली। दोनों कमरे के अंदर एक ही दुपट्टे से लटके मिले। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शवों को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। माना जा रहा है कि सोमवार रात दोनों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को पीयूष के पास से करीब 31 हजार रुपये और एक बिछिया भी मिली है। मकान मालिक सोहनवीर ने बताया कि कुछ दिन पहले पीयूष ने उनसे कमरा किराए पर लिया था और निशा को अपनी पत्नी बताया था। दोनों ने सुसाइड नोट में अपने परिजनों से माफी मांगी है। प्रारंभिक तौर पर यह भी पता चला है कि दोनों ने अपने परिवार से छिपकर शादी की है या नहीं, यह अभी पता नहीं चल पाया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *