बांस काटने वाले मजदूरों के बीच खूनी संघर्ष, एक की हुई हत्या

डोंगरगढ़। कंडरापारा मोहल्ले में दोस्तों के बीच देर से उठने को लेकर विवाद के चलते एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना बीती रात की है, जब भोजन कर चार दोस्त टहल रहे थे। उसमें से एक साथी ने बांस काटने के लिए सुबह जल्दी नहीं उठने को लेकर तंज कसा। यही हत्या की वजह बनी।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के कंडरापारा मोहल्ले में संजय उईके अपने साथी मिथुन, राहुल और सतीश कुरसिंघा के साथ रात्रि भोजन के बाद टहल रहा था। इसी बीच बांस काटने के लिए सुबह 4 बजे जंगल जाने की बात को लेकर चर्चा चली। जिसमें सतीश कुरसिंघा को देर से उठने पर संजय उईके और साथियों ने तंस कस दिया। इससे भडक़े सतीश कुरसिंघा ने बांस की लकड़ी से सीधे सतीश उईके के गले में जोरदार वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे साथी मिथुन को भी आरोपी ने मारने की नियत से हमला किया। जिसमें मिथुन के हाथ और पैर में चोट पहुंची।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है। मामला बांस काटने के लिए सुबह उठने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा हुआ है। इस बीच पुलिस आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है। डोंगरगढ़ पुलिस अंदरूनी इलाकों में रहने वाले आरोपी के रिश्तेदारों से भी सवाल जवाब कर रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *