ब्लॉक कांग्रेस किरंदुल ने एडीआरएम ईस्ट कॉस्ट रेलवे को सौंपा ज्ञापन

किरंदुल। विगत कई दिनों से किरंदुल में हो रही भारी बारिश के चलते रेलवे कॉलोनी भी पूरी तरह जलमग्न हो गई है।जिससे स्थानीय रहवासियों में काफ़ी रोष था।बता दें नालियो की सफ़ाई ना होने के कारण पानी सड़को से होता हुआ लोगो के घरों में घुस रहा है इसलिए ब्लॉक कांग्रेस किरंदुल ने बबलू सिद्दीक़ी और राजू रेड्डी के नेतृत्व में आज एडीआरएम को स्टेशन में ज्ञापन दिया। और अविलंब सभी माँगो को पूर्ण करने को कहा। सफ़ाई के अलावा एक्सप्रेस ट्रेन जो पहले किरंदुल से विशाखापत्तनम को चलती थी उसे दंतेवाड़ा से चलाया जा रहा है, जिससे किरंदुल बचेली से जाने वाले यात्रियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ख़ासकर मरीज़ों को जो इलाज हेतु विशाखापतनम जाते है वो नहीं जा पा रहे है,
स्कूली बच्चों को पहले एनएमडीसी द्वारा बस की सुविधा दी जाती थी जिसे बिना किसी कारण के बंद कर दिया गया हैं।जिससे भारी बरसात में बच्चो को स्कूल जाने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसकी माँग भी लोगों द्वारा की गई।जिसे लेकर मौक़े में उपस्थित जीएम प्रोडक्शन एनएमडीसी राजा कुमार को एडीआरएम ने तुरंत बस सुविधा शुरू करने आग्रह किया।मौके पर पार्षद दिनेश प्रसाद,राजू कुंजाम,कमलेश वर्मा,महिला कांग्रेस व कार्यकर्त्तागण उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *