ब्लैकमेलर 2 मोबाइल के साथ गिरफ्तार

ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत, मंडल टास्क टीम, रेसुब रायपुर व जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से व संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर एवम रेल पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर रायपुर के मार्गदर्शन में मंडल टास्क टीम द्वारा जीआरपी से समन्वय कर लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पता साजी किया जा रहा है, चोरी में संलिप्त अपराधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखा जा रहा है, WRS और उरकुरा स्टेशन के मध्य मोबाइल फोन चोरी होने के संबंध में सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मंडल टास्क टीम रायपुर द्वारा आज दिनांक 27-04-23 को रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम. के. मुखर्जी के नेतृत्व में, मंडल टास्क टीम रेसुब प्रभारी उपनिरीक्षक ए जेड चौधरी, प्र आ. व्ही सी बंजारे ,आ. संदीप गिरी, आ.व्ही.के.सिन्हा,आ. देवेश सिंह,व जीआरपी थाना रायपुर के सउपनि जी.एस. पैकरा , प्र.आ. पी. लटारे व हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर सूचना पर एक व्यक्ति को रेलवे स्टेशन उरकुरा के पास चोरी का मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश करते देख कर घेरा बंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर अपना नाम पता-
विरेंद्र साहू उर्फ गोलू,पिता – हरि राम साहू उम्र-20 साल, निवासी- न्यू आनंद नगर भनपुरी , थाना- खमतराई, जिला- रायपुर (छ ग) का रहने वाला बताया ,उसके पास 02 नग मोबाइल मिला जिसे एक सप्ताह पूर्व WRS स्टेशन और उरकुरा स्टेशन के मध्य धीमी गति या सिग्नल पर रुकी हुई ट्रेनों पर चढ़कर यात्रियों का मोबाइल फ़ोन चोरी करना स्वीकार किया उसके पास 02 नग मोबाइल (1) विवो कंपनी मॉडल Y 12 S आसमानी ब्लू कीमत 13000/ रुपया
(2) रीयलमी कंपनी मॉडल C 35 लाइट ग्रीन कीमत 14000/ रूपया का फोन मिला दोनों मोबाइल जप्त संपति की कुल कीमत 27,000/( सताइस हजार रुपया ) उसके कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना रायपुर पकड़कर लाए जिसके विरुद्ध जीआरपी थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक 12/2023 धारा 41(1+4) सीआरपीसी, 379 आईपीसी दिनांक 27.04.23 का मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *