जिला कार्यसमिति की बैठक को लेकर तैयारियां पूर्ण-
सक्ती- भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले की कार्यसमिति की बैठक आज 25 नवंबर को सुबह 11:00 बजे से शक्ति विकासखंड के दूरस्थ पहाड़ी अंचल एवं प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण रैनखोल में आयोजित की गई है,तथा जिला कार्यसमिति की इस अहम बैठक में जहां प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा जिले के सभी प्रमुख पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे, तो वही जिला कार्यसमिति की इस अहम बैठक में आने वाले दिनों के लिए संगठनात्मक कार्य योजना भी तैयार की जाएगी, बैठक को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण हो गई है,एवं दोपहर समय वन भोज का भी आयोजन पार्टी द्वारा किया गया है, भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन ने समस्त अपेक्षित पदाधिकारी सदस्यों को समय पर इस बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है