शिक्षिका गैंगरेप पर बोले भाजपा अध्यक्ष, काल बन गया है कांग्रेस

जशपुर। बगीचा थाना क्षेत्र में शिक्षिका से गैंगरेप के मामले में भाजपा ने हमला बोला है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा ”कांग्रेस का जंगलराज कांग्रेस का “गढबो नवा छत्तीसगढ़” मॉडल छत्तीसगढ़ को “क्राइम किंगडम और रेप कैपिटल” बनाना था कल पूरा देश शिक्षकों को पूज रहा था, आज महिला शिक्षिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की ख़बर ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं की स्थिति को बयां किया है। कांग्रेस काल बन गया है। ”

मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के दनगरी वाटर फॉल घुमाने के नाम पर एक प्राइवेट स्कूल की टीचर के साथ गैंगरेप किया गया है। दो युवकों ने शिक्षिका को अपनी हवस का शिकार बनाया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। यह घटना 4 सितंबर की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि जशपुर जिले के एक निजी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका को साथ लेकर दोनों आरोपी सद्दाम खान उर्फ सोनू और इम्तियाज दनगरी वॉटर फॉल घूमने गए थे। पीड़िता मनोहरपुर की रहने वाली है। तीनों के बीच अच्छी जान-पहचान थी और फोन पर भी बातचीत होती थी, इसलिए शिक्षिका उनके साथ दोस्ती के नाते चली गई।

पीड़ित शिक्षिका ने शिकायत में बताया कि वॉटरफॉल घूमने के बाद दोनों युवक शिक्षिका के साथ आसपास के सुनसान क्षेत्र में घूम रहे थे। इस इलाके में पुटुस की झाड़ियां हैं, जहां साथ में अकेली शिक्षिका को देखकर उनकी नीयत बिगड़ गई। दोनों युवकों ने शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए गैंगरेप किया। इतना ही नही युवकों ने घटना की जानकारी किसी को भी देने पर शिक्षिका को जान से मारने की धमकी भी दी और फरार हो गए। जिसके बाद शिक्षक युवती पंडरापाट पुलिस चौकी पहुंची और मामले की जानकारी दी। पंडरापाट चौकी में मामला दर्ज कर बगीचा थाने भेज दिया गया। बगीचा पुलिस ने आरोपियों सद्दाम खान और इम्तियाज के खिलाफ धारा 294, 506, 323 और 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *