बीजेपी नेत्री ने भूपेश बघेल को बदतमीज़ बताया, स्वघोषित कका ने एक बार फिर अपनी घटिया सोच उगल दी

रायपुर। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं राधिका खेड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोला है। राधिका खेड़ा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी को लेकर की गई टिप्पणी को महिला विरोधी सोच करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह न तो जुबान फिसलने का मामला है और न ही राजनीतिक आलोचना, बल्कि कांग्रेस की महिला-विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि मंच से मुख्यमंत्री की पत्नी पर निजी टिप्पणी करना बेहद निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस की सोच और ज्यादा उजागर हो रही है।

बदतमीज़ “ठगेश की पाठशाला” के संस्थापक,स्वघोषित ‘कका’ ने एक बार फिर अपनी घटिया, महिला-विरोधी सोच उगल दी,मंच से CM विष्णुदेव साय जी की पत्नी पर निजी टिप्पणी, न जुबान फिसलना है,न राजनीतिक आलोचनाएं कांग्रेस की महिला-विरोधी DNA की सड़ांध है,जो सत्ता जाते ही और ज़्यादा बदबू मार रही। राधिका खेड़ा ने एक्स पर जो वीडियो जारी किया है, वो बिलासपुर का बताया जा रहा है,वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गार्डन निर्माण को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि गार्डन बनाने की क्या जरूरत है, क्या यह मोहल्ले वालों की मांग है, और क्या मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी पत्नी रोज वहां घूमने आते हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *