बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर को पूछ नहीं रही बीजेपी : मंत्री कवासी लखमा

रायपुर। खुले में पड़ें पैकेट का खराब खाने की वजह से 30 से ज्यादा गायों की मौत हो गई थी। जिसके बाद ये मामला गर्मा गया है। बताया गया की फूड प्वाइजनिंग की वजह से गायों की मौत हुई थी। इस पर अब तरह- तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में बृजमोहन अग्रवाल ने बयान दिया कि “मौत और कांग्रेस का टिकट का भरोसा नहीं कर सकते” पर मंत्री कवासी लखमा ने जवाब देते हुए कहा कि “बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर हक्का बक्का हो गए हैं, पार्टी इन्हे पूछ नहीं रही है।

इतनी ही नहीं उन्होनें आगे कहा कि रमन सिंह को केंद्रीय नेतृत्व कहता है कि 15 साल सरकार उन्होंने चलाया है। ऐसे लोगों को टिकट मिलनी चाहिए। हम सोचते हैं कि उन्हीं के चेहरे पर चुनाव लडें। इतने लंबे, चौड़े, मोटे, तगड़े दिख रहे हैं, उसके बाद भी उनके चेहरे को सामने नहीं ला रहे हैं। बता दें कि 30 गायों की मौत के बाद मुआवजे की मांग की गई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *