भाजपा अजजा मोर्चा ने मनाई बिरसा मुंडा की जयंती

किरन्दुल-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिरसा मुंडा जयंती को जनजाति गौरव दिवस घोषित किये जाने पर भारतीय जनता पार्टी जनजाति मोर्चा के द्वारा दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा मण्डल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के छाया चित्र पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी सहित सभी वक्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा किये जाने पर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया । इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा बिरसा मुंडा जी की जीवनी पर दिए गए भाषण को टेलीविजन के माध्यम से ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं को दिखाया गया। ततपश्चात ग्रामीण गौर नृत्य कर जयन्ती कार्यक्रम पर जमकर थिरके।
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रदेश के महामंत्री नंदलाल मुडामी ,भाजपा के वरिष्ठ रामबाबू गौतम ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सोमडु कोर्राम,धुर्वा कुंजाम अजजा मोर्चा जिला महामंत्री, भीमा कवासी जनपद सदस्य,अजजा अध्यक्ष राजू ,सुमित भदौरिया युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति, राघवेंद्र गौतम युवा मोर्चा जिला महामंत्री,नंदू नाग, सरपंच पालनार सुकालू मुडामी ,सरपंच नकुलनार रंजना कश्यप, गडमीरी सरपंच सोनी कोर्राम, महाराहुरनार सरपंच सोनी कश्यप अन्य सरपंच व कार्यकर्ता राजीव चौहान, हेमंत कश्यप,राहुल वेट्टी,जोगा ,कोसा,पवन,हरि,बुधराम कश्यप,सुंदर नाग,जयराम नाग,धुर्वा कुहरामी ,सामदेव ,अन्दा कडती, बलबीर कोर्राम, धन्नू कोर्राम, मंगू अतरा ,कुमा कौशल नेताम,भीमा सोरी,मनोज कवासी,अन्य सरपंच एवम कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *