बीआईओएम कला कुञ्ज का हुआ शुभारम्भ

आज बीआईओपी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के संगीत कला कक्ष में कला कुञ्ज समारोह का आयोजन किया गया।यह कला कुञ्ज गायन एवं नृत्य के तहत इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एवं मान्यता प्राप्त है यह अब तक का दंतेवाड़ा जिले में प्रथम एवं एकल केंद्र है। इस कला कुञ्ज के माध्यम से छात्र-छात्राएं गायन (हिंदुस्तानी-शास्त्रीय) एवं  नृत्य (कत्थक) के विषय में डिप्लोमा प्राप्त कर सकते है। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता  चौथी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वर्तमान में 36 छात्र-छात्रों ने उक्त विषयों में प्रवेश लिया है।इस कला कुञ्ज का उद्घाटन विद्यालय के उपप्राचार्य अरुमॉय बिस्वास द्वारा किया गया।कार्यक्रम में छात्र-छात्रों द्वारा मंगलाचरण एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। इसमें विद्यालय के समस्त सदस्यगण उपस्थित थे। उपप्राचार्य ने किरंदुल एवं बचेली के अधिकतर छात्र-छात्राओं से इन विषयों में प्रवेश लेकर अपनी कला को निखारने का लाभ लेने एवं अपने शैक्षणिक योग्यताओं के साथ कला के क्षेत्र में भी उपलब्धियां हासिल करने को प्रेरित किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *