एक्टर शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी (Farzi) को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस वेब सीरीज में राज और डीके की नकली नोटों की हेराफेरी दिखाई गई थी. फैंस को इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, अब ‘फर्जी 2’ (Farzi 2) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. एक्टर ने बताया है कि ओटीटी पर ‘सनी-फिरोज’ की जोड़ी कब वापसी करेगी. साथ ही मेकर्स ने भी इसके दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है.
हाल ही में शाहिद कपूर राज और डीके के डायरेक्ट किए गए शो ‘सिटाडेल: हनी-बनी’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. इस दौरान एक्टर ने ‘फर्जी 2’ (Farzi 2) के बारे में बात किया है. एक्टर से जब पूछा गया कि सीरीज की शूटिंग कब शुरू होगी और क्या अपडेट है. इस पर शाहिद ने कहा, ‘इसका अपडेट तो सीरीज के डायरेक्टर ही दे सकते हैं.’
जल्द शुरू होगी शो की शूटिंग
वहीं शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने आगे कहा, ‘राज और डीके से सीरीज की रिलीज के बारे में पूछें. शो की स्क्रिप्ट तैयार होने के तुरंत बाद वह शूटिंग भी शुरू कर देंगे.’ साथ ही एक्टर ने आगे बताया कि इन सब चीजों में थोड़ा टाइम लगता है. एक बार जब सब सही हो जाएगा तब दर्शकों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. अभी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.’
‘सिटाडेल: हनी-बनी’ की कास्ट को दी शुभकामनाएं
वहीं शाहिद कपूर ने इवेंट में ‘सिटाडेल: हनी-बनी’ की कास्ट को भी बधाई दिया है. वरुण धवन (Varun Dhawan) और सामंथा प्रभु स्टारर ये वेब सीरीज 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. वहीं, अगर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की वेब सीरीज फर्जी (Farzi) की बात करें तो ये प्राइम वीडियो पर ही रिलीज हुई थी.