बड़े निजी स्कूल को मिला धमकी भरा मेल, बच्चों को घर भेजा गया

नोएडा: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में धमकी भरे मेल मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है। बीते कई दिनों से इस तरह के मेल दिल्ली के कई स्कूलों को मिल रहा है। शुक्रवार को भी दिल्ली और नोएडा के एक स्कूल को धमकी भरा मेल भेजा गया है। जिसके बाद स्कूल से सभी बच्चों को वापस घर के लिए रवाना कर दिया गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल ने सुबह बच्चों को बस से पिकअप किया और जैसे ही बच्चे स्कूल के गेट पर पहुंचे तभी पेरेंट्स को मैसेज भेज कर उन्हें दोबारा रिसीव करने के लिए कहा गया। स्कूल की ओर से पेरेंट्स को भेजे गए मैसेज में लिखा गया था कि सुरक्षा के मद्देनजर बच्चों को वापस घर भेजा जा रहा है।

दूसरी तरफ, दिल्ली के द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल को भी धमकी भरा मेल मिला, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। फिलहाल दोनों ही मामलों में अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही स्कूल प्रबंधन ने इस पर कुछ बोला है। एहतियात के तौर पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों में धमकी भरे मेल आ चुके हैं, जिसके बाद स्कूलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था। पुलिस ने अब तक ऐसे किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है, जो इस तरह के मेल भेजने में लिप्त रहा है। इन सूचनाओं को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी रोटियां सेंकना शुरू कर दिया था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *