छत्तीसगढ़ की बड़ी राजनीतिक हस्तियों को भी दिया जा रहा बाराद्वार की 1008 श्रीमद् भागवत कथा का आमंत्रण

शक्ति जिले के कलेक्टर एवं एसपी सहित एसडीएम को भी आयोजन समिति ने दिया आमंत्रण

सक्ति-बाराद्वार शहर में श्री मदन मोहन मंदिर के 51 वर्ष पूर्ण होने पर 25 दिसंबर से आयोजित होने वाली 1008 श्रीमद् भागवत कथा का आमंत्रण आयोजन समिति द्वारा छत्तीसगढ़ की बड़ी राजनीतिक हस्तियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को भी उनके निवास पर जा कर दिया जा रहा है, इसी श्रृंखला में आयोजन समिति के सदस्य आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी, आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी,विष्णु जिंदल बाराद्वार , ओमप्रकाश केडिया बाराद्वार, गिरवर जिंदल, कैलाश अग्रवाल जेजेपुरिया,दिनेश शर्मा अन्नपूर्णा, कमल गर्ग खरसिया, सचिन अग्रवाल केपी, राजा गर्ग,मोनू तायल खरसियां सहित सदस्य शामिल है

आयोजन समिति द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत,कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, शक्ति जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, शक्ति जिले के पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे, एसडीएम रैना जमील, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ राकेश द्विवेदी सहित अन्य लोगों को भी आमंत्रण दिया है, तथा श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए सभी महानुभावों ने अपने बाराद्वार आने की स्वीकृति भी प्रदान की है, जिस पर आयोजन समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया है

उल्लेखित हो कि बाराद्वार में श्रीमद् भागवत कथा के वृहद आयोजन को लेकर काफी उत्साह है,एवं पूरा बाराद्वार इस भागवत कथा को सफल बनाने में जुटा हुआ है, तथा परम पूज्य स्वामी गोविंद बाबा के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान सभी श्रोताओं को मिलेगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *