झारखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, हेमंत सोरेन की हो रही वापसी, संजय राउत का बयान आया

झारखंड और महाराष्ट्र में इलेक्शन रिजल्ट आज घोषित किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र में एनडीए ने बड़ी बढ़त बना ली है. वहीं झारखंड में जेएमएम गठबंधन आगे है. महाराष्ट्र में 288 और झारखंड में 81 सीटों पर चुनाव हुए थे. महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों ने एक बार फिर चौंका दिया है.

महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति गठबंधन 210 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं एमवीए गठबंधन 60 सीटों के आसपास सिमटता दिख रहा है. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी होती दिख रही है. यहां INDIA गठबंधन 50 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं एनडीए 28 सीटों पर आगे है.

महाराष्ट्र के रुझानों पर उद्धव ठाकरे गुट की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि नतीजे में कछ तो गड़बड़ है. यह जनता का फैसला नहीं है. महाराष्ट्र जनता की फैसला हम जानते हैं. ये निर्णय जनता का है ही नहीं है. उन्होंने पूरी मशीनरी को कब्जे में लिया है.

https://twitter.com/i/status/1860188052943253649

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *