चेन्नई: मंगलवार अल सुबह तमिलनाडु के कुड्डालोर में 5 वाहनों की आपस में टक्कर हो जाने से 2 बच्चों सहित 5 व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना वेप्पुर क्षेत्र की है। यहां त्रिची-चेन्नई हाइवे पर एक गाड़ी पार्क थी। जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग बैठे थे। तभी पीछे से आ रहा एक ट्रक कार से टकरा गया।
वहीं ट्रक के पीछे आ रहा एक और ट्रक और दो बसें भी उनके साथ टकरा गईं। इससे कार में बैठे एक ही परिवार के 5 व्यक्तियों की मौके पर ही जान चली गई। आस-पास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कुड्डालोर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से शवों को बाहर निकाला तथा उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कुड्डालोर पुलिस के अनुसार, उन्हें मंगलवार की सुबह उन्हें सड़क दुर्घटना की खबर प्राप्त हुई थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां कार में फंसे पांचों मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया। फिर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। फिलहाल हाइवे से सभी गाड़ियों को हटाने का काम किया जा रहा है। साथ ही मामले की तहकीकात भी की जा रही है।