भूपेश बघेल का बड़ा दावा, 17 नवंबर को चुनाव होते तक प्रतिदिन आएगी नई-नई स्क्रिप्ट

रायपुर। सोमवार को भूपेश बघेल ने बड़ा दावा किया। बघेल का कहना है कि ये कैसा प्रतिबंध? अभी 17 नवंबर को चुनाव होते तक इनकी नई-नई स्क्रिप्ट प्रतिदिन आएगी. अगर आरोप ही लगाना है तो मैं भी लगा देता हूँ- “प्रधानमंत्री जी और ED मिलकर सट्टा App वालों को बचा रहे हैं” जिस App पर प्रतिबंध लगाने की बात ये कर रहे हैं, वो भारतीय सर्वर और प्ले स्टोर पर पहले से है ही नहीं। ये लोग APK फ़ाइल भेजकर सट्टा खिलवाते हैं। बैन लगाना है तो सभी ग्रुपों पर बैन लगाओ।

ये जो नया बंदा गोदी मीडिया में दिखाया जा रहा है ये ED की प्रेस रिलीज़ में पहले दिन तो महादेव App का अधिकारी था दूसरे दिन ये महादेव App का मालिक बन गया और क्या ही आदमी है! अपने नौकर की शादी में 200 करोड़ खर्च करता है. इसका वीडियो देखो, थूक गटक रहा है, कई बार वीडियो सेट कर रहा है, इतने कट-पेस्ट लगे हैं वीडियो में.  हमने महादेव एप्प से जुड़े 450 लोग गिरफ़्तार कर लिए. आपने क्या किया? निर्वाचन आयोग की नियमावली का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। वैसे तो निर्वाचन आयोग को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए लेकिन फिर भी हमारी तरफ से भी शिकायत जाएगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *