रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हो चुके हैं। इन दो सालों में सरकार ने कई जनहित की योजनाएं शुरू की, जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। लेकिन दूसरी ओर विपक्षी की ओर से सरकार पर योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी आज सरकार पर 17 योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया है, जिस पर मंत्री रामविचार नेताम ने करारा जवाब दिया है।
पीसीसी चीफ दीपक बैज के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ छाती पीटने का काम कर रही है, उनके छाती पीटने से हमारा जनादेश तो नहीं बदल जाएगा। उनकी योजनाएं सिर्फ कागजों में थी, बिचौलियों के लिए थी। राजीव मितान योजना सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए थी, क्या उस योजना को हम चलाएं, कांग्रेसियों को हम पाले पोसे? गौठान योजना में जितने गोबर नही खरीदे, उससे ज्यादा की पैरा ढुलाई पर खर्चा दिखा दिया। यह सब पटल पर है, जनता को सब पता है।
बता दें कि भूपेश बघेल की सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजूबत करने का दावा करते हुए गोधन न्याय योजना शुरू की थी, जिसके तहत 2 रुपए किलो में गोबर खरीदी की जाती थी। पूर्ववर्ती सरकार ने इस योजना को तो बड़े जोर शोर से शुरू किया था, लेकिन धरातल तक आते-आते योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। ऐसा ही कुछ राजीव युवा मितान योजना का हुआ, भूपेश सरकार के रहते-रहते ही इस योजना में लाखों रुपए का गोलमाल करने का मामला सामने आ चुका था।