रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई नेताओं और अधिकारियों के घर बुधवार सुबह हुई सीबीआई की रेड को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भूपेश बघेल को किसी भी तरह की जांच में सहयोग करना चाहिए। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “सीबीआई देश की प्रमुख और स्वतंत्र एजेंसी है। कांग्रेस और भूपेश बघेल को उसकी जांच में सहयोग करना चाहिए, क्योंकि ऐसी सार्वजनिक जांच का समर्थन करना हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। जांच को किसी दुश्मनी या गुप्त मकसद से प्रेरित नहीं माना जाना चाहिए। ये स्वतंत्र एजेंसी है और इसे किसी पार्टी ने नहीं बनाया है। मुझे लगता है कि भूपेश बघेल को जांच में सहयोग करना चाहिए।”
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई ने बुधवार सुबह छापेमारी की। यह रेड महादेव बेटिंग ऐप मामले में रायपुर और दुर्ग में जिले स्थित उनके भिलाई निवास में चल रही है। सीबीआई की टीम भूपेश बघेल के आवास पर मौजूद है। सीबीआई की टीम दो गाड़ियों में सवार होकर भूपेश बघेल के घर पहुंची। इसके अलावा, सीबीआई ने पूर्व सीएम बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर भी रेड की है। साथ ही, आईपीएस अधिकारी आरिफ शेख और आईपीएस अफसर
अभिषेक पल्लव के घर भी रेड की खबर है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीबीआई छापे की जानकारी दी है। उन्होंने (भूपेश बघेल कार्यालय) के हवाले से एक्स पर लिखा, “अब सीबीआई आई है। 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली एआईसीसी की बैठक के लिए गठित ‘ड्राफ्टिंग कमेटी’ की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही सीबीआई रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।”