भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दंतेवाड़ा ओजस्वी भीमा मंडावी जी के समक्ष किरंदुल तालाब पारा से 2 युवक और 35 बहनो ने बीजेपी का दामन थाना वहां की बहनो बुनियादी समस्याओ से अवगत कराते हुए बताया अटल आवास और शौचालय का कार्य अधूरा है नाली की समस्या भी बनी हुई है इस दौरान
नजमुल जी मिश्रा जी सुमन प्रभा यादव किरण भदौरिया भावना सक्सेना शालिनी कर्मा भी रहें उपस्थित