रायगढ़ के जिंदल हॉस्पिटल में उपचार के दौरान 29 जनवरी को हुआ निधन, चंद्रपुर शहर वासियों ने दी भानु के निधन पर श्रद्धांजलि
सक्ती-नगर पंचायत कार्यालय चंद्रपुर में पदस्थ कर्मचारी भानु शुक्ला का 29 जनवरी को उपचार के दौरान रायगढ़ के प्रतिष्ठित जिंदल हॉस्पिटल में आकस्मिक निधन हो गया, भानु शुक्ला के निधन का समाचार मिलते ही चंद्रपुर शहर में शोक की लहर फैल गई तथा लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, भानु शुक्ला मृदुभाषी, मिलनसार एवं अपने कर्तव्यों के प्रति सजगता के साथ कार्य करने वाले व्यक्ति थे, तथा वे नगर पंचायत चंद्रपुर में पदस्थ रहते हुए लोगों के बीच काफी जनप्रिय थे, सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों ने उनके निधन को एक अपूरणीय क्षति बताते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है