रायगढ़ की भजन गायक रचिता अग्रवाल ने दी संगीतमय भजनों की प्रस्तुति

अकलतरा शहर में भादी अमावस पर संपन्न हुआ नारायणी दादी जी का मंगल पाठ, दादी भक्त महिलाओं ने संगीतमय भजनों पर किया मंगल पाठ-

सक्ती-अकलतरा नगर के लिखमनिया धर्मशाला परिसर में भादो अमावस्या के अवसर पर दादी परिवार द्वारा मंगल पाठ एवं भव्य भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रायगढ़ की रचिता अग्रवाल द्वारा दादी के भव्य मंगल पाठ से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नगर के दादी परिवार द्वारा विगत 6 वर्षों से दादी का मंगल पाठ लगातार कराया जा रहा है। इस वर्ष भी भादो अमावश्या में मंगलवार को दादी का मंगल पाठ का भव्य आयोजन सेठ जानकी लाल लिखमानिया धर्म शाला में किया गया, जिसमें नगर की महिलाओं ने बड़ी संख्या मे मंगल पाठ किया। मंगल पाठ के दौरान दादी परिवार की ओर से 56 भोग एवं सभी महिलाओं को चुनरी, बधाई, सुहाग पिटारी एवं अन्त मे प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। इस आयोजन में मुख्य रूप से विमला सिंघानिया, सुनीता गोयल,निर्मला बगड़िया, रेखा अग्रवाल, निर्मला केडिया, शिल्पा केडिया, कुसुम अग्रवाल, राज केडिया, कविता कमानिया, संजू कमानिया, सुनीता गुप्ता, सरला लिखमनिया,संजिता गोयल, विनीत केडिया, पायल अग्रवाल, किरण तुलस्यान, कल्पना केडिया, बबिता खंडेलिया, प्रीति भोजासिया, मुक्ता सिंघानिया, सरिता केडिया, सोनल तुलस्यान, शिखा केडिया सहित सैकडों भक्त शामिल हुए, साथ ही भादी मावस के मौके पर अकलतरा शहर सहित आसपास के क्षेत्र में भी दादी जी के मंगल पाठ का कार्यक्रम एवं पूजा अर्चना संपन्न हुई तथा दादी वक्त महिलाओं में भादी मावस के प्रति काफी उत्साह देखा गया एवं लोगों ने पूरी आस्था के साथ घरों में भी रानी सती दादी जी की धोक लगाई

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *