भागवत महिला मंडली ने गणेश पूजा पर प्रसाद जी के यहाँ भजन कीर्तन किया गया. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भागवत महिला मंडलीको घर मे, पंडाल मे लोगभजन और सुन्दर कांड के लिए आमंत्रित करते है भागवत महिला मंडली सुंदरकांड करने के बाद आरती का गणेश भगवान की आरती करके फिर प्रसाद दिया जाता है. और कहीं-कहीं पर भजन और कीर्तन करने के पश्चात शाम की गणेश भगवान की आरती करने के पश्चात प्रसाद ग्रहण करके गणेश पूजा संपन्न की जाती है.