अटल आवास से सट्टे का सेटअप बरामद, डेढ़ लाख कैश के साथ बुकी अरेस्ट

बिलासपुर। पुलिस ने ऑनलाइन सट्‌टा खिलाने वाले सट्‌टेबाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी अटल आवास को किराए पर लेकर दांव लगवा रहा था। आरोपी सट्‌टेबाज KGL पैनल के जरिए ऑनलाइन एविएटर, विंगो, कैसीनो, हार्स राइडिंग जैसे गेम में सट्टा खिलवा रहा था और पिछले एक महीने से लगातार ठिकाने बदलकर अपना नेटवर्क चला रहा था।

आरोपी के पास से एक लाख 80 हजार रुपए बैंक पासबुक, 16 मोबाइल, लैपटाप जब्त किया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। एएसपी उदयन बेहार ने बताया कि अशोक नगर अटल आवास को किराए पर लेकर ऑनलाइन सट्टा चलाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर मौके पर दबिश दी।

इस दौरान घेराबंदी कर घुटकू निवासी सुरेश प्रजापति (32) को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने सोशल मीडिया के टेलीग्राम पर ग्रुप बनाया था, जिसके माध्यम से संपर्क कर सट्टा एप का मास्टर आईडी लिया था। इससे वह अलग-अलग जगहों पर किराए का मकान लेकर सट्टा चला रहा था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *