किरंदुल– शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में ऑनलाइन वितरण प्रणाली में जहां सर्वर की और नेट की समस्या बनी हुई थी उसके साथ साथ शनिवार को किरन्दुल कोड़ेनार में अब नई समस्या भी सामने देखी गई। यहाँ कार्डधारियों के राशन कार्ड से सदस्यों के नाम गायब हो जा रहे हैं और आधार कार्ड जुड़े होने के बावजूद भी ई पोस मशीन में उनका आधार नॉन अवेलेबल दिखता है जिस वजह से हितग्राही राशन नहीं ले पा रहे है और 02 माह से हितग्राहियों को राशन उपलब्ध नहीं हो पाया है।जिसकी वजह से गरीब हितग्राही काफी परेशान है जब विक्रेता से इस विषय में पूछा गया तो विक्रेता का कहना है हम इसमें कुछ नहीं कर पा रहे हैं उनका कहना है कि हमने हितग्राही का आधार ई-पोस मशीन में सत्यापन कर दिया उसके बाद भी वितरण की जगह उनका आधार एनए (नॉन अवेलेबल) दिख रहा है।जिसके कारण उनका विक्रय नही हो रहा अब हम क्या कर सकते हैं इसके लिए हमने जिला खाद्य विभाग में जानकारी दी है।कितने राशन कार्ड से सदस्यो के नाम हटाये गए है नए राशन बने उनमे मुखिया का ही आधार नॉन अवेलेबल दिखता है।बस्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में कैसे राशन वितरण होगा एक तो आधार की समस्या नेटवर्क की समस्या और सर्वर की समस्या सभी समस्याओं के बीच 50 % हितग्राही भी राशन नहीं ले पा रहे हैं।