बलौदा बाजार, पंचकल्याणक महा महोत्सव 28 जनवरी से 2 फरवरी तक की तैयारी जोरों पर, प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ ऋषभदेव प्रभु की राजकुमार स्वरूप प्रतिमा के बलौदा बाजार जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष दिनेश जैन ममता जैन उनके पुत्र निश्चल जैन नायसा जैन पुत्री त्रिशा जैन के निवास पर शुभ प्रवेश के पावन अवसर पर भव्य संगीत एवं णमोकार मंत्र का जाप का आयोजन किया गया। जिसे जैन समाज के पंडित धन प्रसाद जी जैन द्वारा मंत्रोच्चार से स्थापित किया गया.. ज्ञात हो कि यह प्रतिमा नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत विराजमान की जाएगी। इस पावन अवसर पर सायं काल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसे समाज के श्रद्धालुओ द्वारा भजनों के माध्यम से भगवान की आराधना की गई । बलौदा बाजार नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, नरेश भट्टर, सोमा भट्टर, नलिन कात बिश्नोई अर्चना बिश्नोई, भजन संध्या में उपस्थित थे उन्होंने कहा यह मंदिर निर्माण में विराजित होने वाले भगवान के घर-घर विराजमान होना और भजन संध्या का कार्यक्रम समाज को जोड़ता और उनकी श्रद्धा को प्रदर्शित करता है और।यह एक ऐसा मौका है की प्रतिमा मंदिर जी में विराजमान होने के पश्चात फिर कभी घर पर नहीं आती यह समाज जन के सभी घरों में एक बार समाज द्वारा अवसर दिया जा रहा है जिसे पूरा समाज धूमधाम और भक्ति भजन संध्या के साथ भरपूर आनंद के साथ मना रहा है ।इस मौके पर भगवान के माता-पिता इंद्र कुमार जी विमला देवी, सो धर्म इंद्र दिनेश जी ममता जी ,सनत कुमार इंद्र महेंद्र जी मीना जी ईशान इंद्र रमेश जी शांति जी महेंद्र इंद्र संजय जी डिंपल जी धनपति कुबेर नरेंद्र जी शोभा जी, यज्ञ नायक प्रवीण श्वेता जी, तारा जैन लक्की जैन एकता जैन, रितेश जैन, रित जैन, मयूर जैन, रुचि जैन, निक्की जैन रुचि जैन, महायज्ञ नायक नितिन जी रंजन जी एवं पंचकल्याणक महा महोत्सव में भगवान की सेवादार अष्टकुमारियों को सविनय निमंत्रण दिया गया। इनके साथ-साथ समाज के वरिष्ठ जैन धर्म प्रेमी कपूरचंद निर्मला देवी पदमचंद बिना देवी अनूप कुमार साधना देवी समाज के अध्यक्ष संजय जैन उपाध्यक्ष संदीप जैन उपाध्यक्ष प्रवीण जैन उपाध्यक्ष पियूष जैन समाज के कोषाध्यक्ष धीरज जैन सह सचिव सुभाष जैन सुमित जैन निखिल जैन अजीत जैन सुधीर जैन नितेंद्र जैन जितेंद्र जैन ऋषभ जैन युवराज जैन, पूजा जैन, पवन जैन, मीनल जैन, मंदिर निर्माण अध्यक्ष दिलीप जैन, अजेश जैन अनुराग जैन अक्षय जैन अनीश जैन, आयुष जैन जैनम जैन, रचित जैन अजीत टम्मू जैन पत्रकार महोदय प्रदीप माहेश्वरी जी बलौदा बाजार जैन समाज की भक्ति गायिका नेहा ऋषभ जैन समाज के परिवार एवं समाज उनके कार्यक्रम में उपस्थित था अन्य समाज के परिवारों की भी अच्छी भीड़ थी।