वहीं, इससे पहले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. हाल ही में एक्टर ने अपना जन्मदिन मनाया है. इस मौके पर उन्हें फैंस और करीबियों की खूब शुभकामनाएं मिली. ऐसे में एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस के साथ एक खास नोट शेयर किया है.
इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने लिखा, “मेरे को जन्मदिन पर विश करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं आप सबको निजी तौर पर जवाब दूंगा. इस साल जिंदगी का एक नया सफर शुरू हो रहा है. मैं अपनी जिंदगी के दूसरे पड़ाव की तरफ बढ़ रहा हूं और मेरा आप सबको दिल से आभार”.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ एक बार फिर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएगी. फिल्म में दोनों ही पुलिस की भूमिका में दिखाई देंगे.