अतिक्रमण हटवाने रायपुर में लगाए गए जगह-जगह बैनर-पोस्टर

रायपुर। अतिक्रमण हटवाने रायपुर शहर भीतर जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए गए है। गोल बाजार व्यापारी महासंघ ने यह अपील की है, सुशासन तिहार में भी आवेदन दिए हैं, जानकारी के मुताबिक़ व्यापारियों ने लेकिन मात्र कुछ लगभग 10 दुकानदारों ने जो GST और अन्य टैक्स भी नहीं पटाते उनका ही सड़क पर कब्जा है।

इनके अवैधकब्जा के कारण लोग मालवीय रोड गोलबाजार आना ही नहीं चाहते। व्यापारियों ने विरोध प्रकट करने अनोखा तरीका अपनाया है। पूरे मालवीय रोड गोलबाजार में पोस्टर लगाकर गुहार लगा रहे हैं। गौरतलब है कि जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन के काफी प्रयास के बाद भी अवैधकब्जधारी हटने को तैयार नहीं हैं। जिसकी पूरे शहर में चर्चा हो रही है। गोलबाजार मालवीय रोड के व्यापारियों ने बताया कि यदि गोल बाजार मालवीय रोड से अवैध कब्जा हटाया जाता है तो पूरे शहर में इसका मिसाल कायम होगा और प्रशासन को अवैध कब्जा हटाने में आसानी भी होगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *