बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाई होम लोन की ब्याज दरें

रायपुर। भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने होम लोन की ब्याज दरों में कमी किए जाने की घोषणा की है। बैंक की होम लोन ब्याज दरें अब 8.00%* प्रति वर्ष (पहले 8.40% प्रति वर्ष) से शुरू होंगी। ये दरें नए होम लोन और होम इमप्रूवमेंट लोन पर लागू होंगी। दरें उधारकर्ता के क्रेडिट स्कोर से लिंक्ड हैं और 15 लाख रुपये और उससे अधिक के ऋण पर लागू होंगी। बैंक ने रेपो रेट से लिंक्ड ऋण वाले अपने मौजूदा उधारकर्ताओं को रेपो रेट में कटौती का लाभ पहले ही दे दिया है।

इसके अलावा, बैंक तैयार संपत्तियों, होम लोन शिफ्टिंग आदि के लिए महिला उधारकर्ताओं के लिए 0.05% प्रति वर्ष और 40 वर्ष से कम आयु के उधारकर्ताओं के लिए 0.10% प्रति वर्ष की रियायत भी दे रहा है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक संजय मुदालियर ने कहा, “बैंक ऑफ़ बड़ौदा के होम लोन पर घटी हुई दरें घर की खरीद को और अधिक किफायती बना देंगी।

हम कुछ विशेष महत्वपूर्ण सेगमेंट के लिए विशेष रियायतें भी दे रहे हैं। जहां एक ओर ये संशोधित दरें घर खरीदने का सपना देखने वाले ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी ऋण समाधान प्रदान करने की बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं, वहीं दूसरी ओर इससे पसंदीदा हाउसिंग फायनांस भागीदार के रूप में हमारी स्थिति और सुदृढ़ होगी।”

बैंक की होम लोन बैलेंस ट्रांसफर योजना, अन्य बैंकों और एनबीएफसी के उधारकर्ताओं को न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण और शीघ्र प्रोसेसिंग के साथ, अपने होम लोन को बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अंतरित करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करते हुए उन्हें कम ब्याज दरों का लाभ प्रदान करती है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन की मुख्य विशेषताएं

• ब्याज दरें 8.00%* प्रति वर्ष से शुरू

• महिला उधारकर्ताओं के लिए 0.05% प्रति वर्ष, 40 वर्ष से कम आयु के उधारकर्ताओं के लिए 0.10% प्रति वर्ष तथा टेक ओवर/ बैलेंस ट्रांसफर, पूरी तरह से तैयार संपत्तियों और सरकारी प्रोजेक्ट के मामलों में बैंक के न्यूनतम ब्याज दर दिशानिर्देश के अधीन 0.10% प्रति वर्ष की रियायत देय है।

• न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ होम लोन टेक ओवर की सुविधा।

• डिजिटल गृह ऋण के साथ, कुछ ही चरणों में त्वरित मंजूरी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *