रायपुर। बालोद की किरण पिस्दा ने यूएई में छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया। X में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, बिटिया किरण पर समस्त प्रदेशवासियों को गर्व है! यूएई में चल रहे पिंक लेडीज इंटरनेशनल फुटबॉल कप के लिए इंडियन नेशनल अंडर – 23 में चयनित होकर बालोद की बेटी किरण पिस्दा ने पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ का मानवर्धन किया है।
किरण का चयन टीम में डिफेंडर के रूप में हुआ है और उनकी यह उपलब्धि प्रदेश के असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। बिटिया को बधाई एवं प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु हार्दिक शुभकामनाएं!