बलौदाबाजार-काँग्रेस प्रत्याशी शैलेष नितिन त्रिवेदी विभिन्न गाँव में सघन जनसम्पर्क कर कांग्रेस को सहयोग और वोट देने की अपील की।
लटूवा, झोंका, ढाबाडीह,खजूरी, पारागांव, देवरी, भठागांव, सलौनी, कोयलारी पहुँच भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली काँग्रेस सरकार के पाँच साल में विकाश कार्यो ,किसानों ,मजदूर, युवाओ ,एवं महिलाओ के लिए क्रियान्वित योजनाओ से आई खुशहाली को ध्यान रखते हुए पुनः काँग्रेस की सरकार बनाने की अपील की ।उक्त अवसर पर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष विक्रम गिरी ,तुलसी राम वर्मा ,सोनू वर्मा,संदीप पांडेय, दीपक साहू ,सन्तोष साहू, मनोज यादव, अरुण कन्नौजे,जागेश्वर वर्मा ,फुलेश्वर साहू ,शैलेन्द्र बंजारे सूर्यकांत वर्मा, देवेन्द्र वर्मा ,गजेन्द्र विश्वकर्मा, मदन साहू सहित काँग्रेस जन उपस्थित थे।