बलोदा बाजार। रिसदा रोड पर आयोजित जैन समाज के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव में आस्था और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। इस अवसर पर प्रदेश के दिग्गज राजनेताओं ने नवनिर्मित भव्य जैन मंदिर में दर्शन किया और अलौकिक प्रतिमा आदिनाथ भगवान के दर्शन किये एवं संतों का आशीर्वाद लिया।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संगठन महामंत्री अजय जामवाल, शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल और नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन सहित कई वरिष्ठ नेता सम्मिलित हुए। सभी अतिथियों ने नवनिर्मित मंदिर की कलाकृति और भव्यता की सराहना की।
पंचकल्याणक कार्यक्रम स्थल रिसदा रोड पहुँचे, जहाँ उन्होंने पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के मंगल प्रवचन सुने। आचार्य श्री ने अपने संबोधन में धर्म, संस्कार और समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला।
“धर्म केवल क्रिया नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक पवित्र कला है।” – पट्टाचार्य श्री 108 विशुद्ध सागरजी महाराज।
इस आध्यात्मिक समागम के दौरान आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ने सभी अतिथियों को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया और उन्हें शास्त्र भेंट कर धर्म मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। नेताओं ने आचार्य श्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए समाज की सुख-समृद्धि और सेवा की कामना की।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन जी, जैन समाज के अध्यक्ष संजय जैन , नव निर्माण मंदिर के अध्यक्ष दिलीप जैन समाज समिति के सचिव अमित जैन कोषाध्यक्ष धीरज जैन एवं समस्त जैन समाज के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।