बालोद- जहां एक ओर प्रदेश ने आरक्षण को लेकर बवाल मचा हुआ है। तो वही इस बीच बालोद से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां अर्जुन्दा सतनामी समाज ने आरक्षण कटौती के विरोध में गुरु घासीदास जयंती पर मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किये गए संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद को अतिथि बनाये जाने पर पाबंदी लगा दी है। बकायदा संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद को पत्र लिख उन्हें अवगत कराया गया है कि आमंत्रित किये गए अतिथि को निरस्त किया गया हैं। साथ ही समाज द्वारा जारी पत्र में किसी भी नेता, मंत्री या जनप्रतिनिधि को अतिथि बनाये जाने पर पाबंदी लगा दी है। आपको बता दे कि सतनामी समाज द्वारा 18 से 19 दिसम्बर को अर्जुन्दा नगर में दो दिवसीय गुरु घासीदास जंयती पर कार्यक्रम रखा गया था।

जिसमे बतौर अतिथि कुंवर सिंह निषाद को आमंत्रित किया गया था। लेकिन अब सतनामी समाज ने आमंत्रित अतिथि को निरस्त कर पत्र जारी करने को लेकर फिर एक बार आरक्षण मुद्दा आग की तरह उठ चुका है। वही आपको बता दे कि सतनामी समाज की मांग है कि 16 प्रतिशत आरक्षण को वापस दिलाये जाए। जिसे लेकर कुछ दिनों पहले समाजिक लोगों के द्वारा प्रदर्शन भी किया गया था। वही इस मामले में कुंवर सिंह निषाद ने कहा की समाज की ओर से मुझे आग्रह किया गया है, आरक्षण मुद्दे को लेकर किसी भी नेता, मंत्री या सांसद को अतिथि के रूप में नही बुलाया जाएगा। मुझे भी पत्र प्राप्त हुआ है और जो है सामाजिक पाबंदी है।