Balod: प्रमोशन मिला तो मंडी सचिव ने कार्यालय प्रांगण में ही कार्यलायीन समय पर कर्मचारीयों को दे दी मुर्गा पार्टी की दावत

बालोद: जिले में फिर एक बार नौकशाही का नमूना देखने मिला है, एक नौकरशाह का ठाठ देखने मिला है, साहब सिविल सेवा आचरण नियम को ताक पर रखकर मुर्गा पार्टी की दावत दे रहे है, वो भी कार्यालय प्रांगण में, कार्यालयीन समय पर। ये साहेब है, बालोद जिले के मंडी सचिव, संजीव वाहिले। जो प्रमोशन मिलने पर अपने अधीनस्थ कर्मचारीयों को मुर्गा पार्टी की दावत दे डाली। दरअसल बुधवार को जिला मुख्यालय बालोद के गंजपारा स्थित कृषि उपज मंडी के प्रांगण कार्यालय में मंडी के ही कर्मचारियों द्वारा भोजन बनाया जा रहा था, भोजन में मुर्गा की भी दावत रही। बताया गया है कि मंडी सचिव संजीव वाहिले ने सचिव बनने के उपलक्ष्य पर अपने कर्मचारीयों को मुर्गा दावत की पार्टी दी थी। लेकिन बड़ी बात यह है कि मुर्गा पार्टी की दावत कार्यालय प्रांगण में रखी गई, और मुर्गा सहित अन्य भोजन भी कार्यालय परिसर प्रांगण में ही बनाया गया। वो कार्यालयीन समय पर। बता दे कि गुरेज इस बात का नही की मंडी सचिव ने प्रमोशन मिलने पर दावत दी, गुरेज इस बात से है कि कार्यालयीन समय पर कर्मचारियों से कार्यालय प्रांगण में ही मुर्गा सहित अन्य भोजन को बनावाया गया, और फिर दावत उड़ाई गई। अगर उन्हें प्रमोशन मिलने पर पार्टी देनी ही थी, तो कार्यालयीन समय के पश्चात कही बाहर दे देते है। उनका यह कृत्य सिविल सेवा आचरण अधिनियम का उलंघन दर्शाता है। मामले में जब मंडी सचिव संजीव वाहिले से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उनका प्रमोशन हुआ है, तो स्टॉफ वाले बोले कि खाना खाएंगे, इसलिए पार्टी रखी गई थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *