ब्रेकिंग – बैलाडीला टृक यूनियन के अध्यक्ष राकेश सिंह गौतम ने प्रेस के माध्यम क्षेत्र के लोगो जानकारी देते हुए बताया कि आज के 3/4/2024 के बाद से बी.टी ओ मे नयी सदस्य्ता व नये वाहनों पर रोक लगा दिया गया है बैलाडीला ट्रक ऐशोसियन की बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है यह निर्णय बी.टी.ओ. मे माल की कमी को देखते हुए व पार्किंग व्यवस्था न होने की वजह से बी.टी.ओ के कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय नये वाहन आने पर उसको चलाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी वाहन मालिक की होंगी बी टी.ओ. की कोई जवाबदारी नहीं होंगी.