लौह नगरी बचेली में मूक प्राणियों के अनेकाएक दुर्घटना का बाढ़ सा गया है जैसा कि विगत दिनों पूर्व एक गौ वंश को 30 फीट गहरी नाली से निकाला गया था आज बचेली से 3 किलोमीटर दूर जोगा पारा के अंदर एक घने जंगल में एक नंदी को मार्केट के रहने वाले व्यापारी विद्युत मंडल ने देखा और पास जाकर देखने पे उसे मालूम हुआ कि उस घने जंगल में जंगली सुवर बहुतायत में पाए जाते है और आसपास के रहवासी उस जगह पे जंगली सुवर के शिआर के लिए कलच वायर का उपयोग कर फंदा लगा कर शिकार करते है और उसी फंदे में उस गौ वंश का फस जाने के बाद उसे निकालना मुश्किल हो रहा था और लगभग 20 दिनों तक आसपास का घास खाकर और पास ही नाला का पानी पीकर बेहद कष्ट में रह रहा था

और जिसने फंदा लगाया वो भी शायद उसे देख उसी हालत में छोड़ दिया होगा
जब उसका खबर बचेली के जनसेवक फिरोज नवाब और गौ सेवक प्रदीप गुप्ता को लगा तो सुबह तड़के ही उक्त स्थल पे पहुंच कर जायजा लिया उसके बाद रेस्क्यू का कार्य किया गया
जिसमे बचेली के सुप्रसिद्ध समाजसेवी हरीश शर्मा समाजसेवी विशाल शर्मा तरुण कोर्राम बंटी के साथ वेटनरी से लक्ष्मीनाथ और शंकर सिंह का पूरा साथ मिला और सभी के सहयोग के उस भारी भरकम गौ वंश का इलाज किया गया और उस नंदी का पैर के इन्फेक्शन से जान जाने का खतरा को खत्म किया गया इस तरह से बचेली के एक्स एनजीओ मूक प्राणियों के लिए वरदान साबित हो रहा है एक्स एनजीओ के संस्थापक गीतांजलि सरकार के अगुवाई पे लगातार मूक प्राणी के हित में कार्य किया जा रहा है गौ सेवक फिरोज नवाब प्रदीप गुप्ता अरुणा टंडन योमेश साहू बंटी और तरुण कोराम हरीश शर्मा विशाल शर्मा का सभी ने आभार व्यक्त किया